Trending Now

बीकानेर,नगर के लब्धप्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार एवं आकाशवाणी बीकानेर के वरिष्ठ उद्घोषक प्रमोद कुमार शर्मा के सम्मान में प्रज्ञालय संस्थान एवं बीकानेर साहित्य -संस्कृति कला संगम के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमती कमला-लक्ष्मी नारायण रंगा सृजन ट्रस्ट की तरफ से “श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान-2025” आगामी 2 मई 2025 शुक्रवार को शाम 6:00 बजे नत्थूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मी नारायण रंगा सृजन सदन में अर्पित किया जाएगा।
आयोजक संस्था के शिक्षाविद एवं संस्कृतिकृमी राजेश रंगा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ कवि कथाकार एवं राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि आलोचक प्रोफ़ेसर (डॉ.)उमाकांत गुप्त होंगे।
कला संगम के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ शाइर अफ़सानानिगार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि इस अवसर पर दोनों आयोजक संस्थाओं के साथ श्रीमती कमला-लक्ष्मी नारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा प्रमोद कुमार शर्मा को अर्पित किए जाने वाले कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान के तहत शॉल,श्रीफल,माल्यार्पण एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा साथ ही प्रमोद कुमार शर्मा साहब का एकल काव्य पाठ भी आयोजित किया जाएगा। रंगा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शाइर क़ासिम बीकानेरी करेंगे।

 

Author