बीकानेर,लखनऊ, फोटो वॉयस की संपादक और वरिश्ठ पत्रकार मंजू श्रीवास्तव को मिला एन टी एन जिंदगी सीजन पाँच अवार्ड । वन वर्ल्ड शालीमार, शहीद पथ, गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में किंग्सबरी द्वारा प्रस्तुत एन टी एन जिंदगी अवार्ड सीजन पाँच का आयोजन बेहद धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें अमेठी भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा, बॉलीवुड अभिनेत्री सुनीता राजवार, स्पार्क कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल अमीना खातून, मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए.पी. सिंह (वाइस चांसलर, लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी), सीनियर पत्रकार अनिल त्रिपाठी, पूर्व आईएस अधिकारी राधेश्याम मिश्रा, बॉलीवुड अभिनेता और कोरियोग्राफर साहिल एम. खान और अभिनेता विवेक नागपाल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान और गणेश वंदना से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों से आए उन महान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज और राष्ट्र के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख रूप से डॉक्टर शाहिद मंसूरी मेरठी,कवि पंकज प्रसून, पत्रकार मंजू श्रीवास्तव, प्रोफेसर विवेक कुमार मिश्रा (शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस), पत्रकार राघवेंद्र सिंह, नारियल मैन धर्मेंद्र राजभर, श्सारस का दोस्त आरिफ गुर्जर, अंतर्राष्ट्रीय लॉन बॉल प्लेयर मनु कुमारी पाल, अनुराधा शुक्ला, देवेंद्र कुमार मोदी, डॉ. मोहम्मद इरफान खान, पूर्व इंस्पेक्टर/शायर मोहम्मद अली, फिल्म निर्देशक व लेखक सज्जाद खाकी, डॉक्टर प्रदीप तिवारी ( इंचार्ज जगदीशपुर ), मनोज पांडे ( लुआकटा प्रेसिडेंट), और नेहा श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, अंसारुद्दीन अमन सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चैहान, सपा के राष्ट्रीय सचिव भीम निषाद राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व इंस्पेक्टर मोहम्मद जलाल खान, एआईजी स्टांप सतीश कुमार त्रिपाठी, मुकेश कुमार यादव एडवाइजर जयपुरिया ने अपने स्कूल टीम के सदस्यों के साथ अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। न्यूज टाइम नेशन के एडिटर-इन-चीफ श्री खुर्शीद खान राजू और उनकी टीमकृमोहम्मद तौफीक (अमेठी ब्यूरो चीफ), चेतना चैधरी, अरुण गौतम,मुस्कान सिंह एंकर अलीशा मेराज और अंबिका सिंह ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया। बॉलीवुड अभिनेता और कोरियोग्राफर साहिल खान एम के नृत्य श्तौबा तौबाश् ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया सिंगर अकीरा अली की गजल ने सबका मन मोह लिया.। कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर डॉक्टर गोविंद बल्लभ पांडे अनिल डॉक्टर अनिल रस्तोगी अजय सिंह सहित अन्य कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस भव्य कार्यक्रम ने समाज के उन नायकों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया और समाज के प्रति समर्पण दिखाया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक