बीकानेर,जिले के गजनेर क्षेत्र में भूमिहिन आवेदकों को मुरब्बा आवंटन करने की मांग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश सांखला ने सीएम से की है और इसे बजट प्रावधान में शामिल कर जिले के लोगों को तोहफा देने की बात कही है। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में सांखला ने कहा कि
जिले मे कोलायत व गजनेर लिफ्ट से प्रभावित क्षेत्र में आवंटन कार्य हेतु उपनिवेशन तहसील गजनेर खोली गई । इन दो लिफ्टों से प्रभावित क्षेत्र में 350 नये चक प्लान प्राप्त हुए। वर्ष 2015 मे इस तहसील द्वारा इन चकों का रिकॉर्ड तैयार कर हजारों बीघा रकबा कमाण्ड अनकमाण्ड घोषित किया गया। जबकि इस तहसील क्षेत्राधिकार में 43 ग्राम पंचायतें है। गजनेर लिफ्ट मे एक भी भूमिहीन प्रार्थना पत्र विचाराधीन नहीं है। हजारों बीघा रकबा का आवंटन होना शेष है। उन्होंने बताया कि आवंटन की श्रेणी सामान्य आवंटन, विशेष आवंटन व मुहरबन्द आवंटन है। इससे सरकार को न केवल करोड़ों रूपये की आय होगी बल्कि कांग्रेस को आगामी चुनाव में काफी लाभ मिलेगा। सांखला ने बताया कि बीकानेर जिले मे भूमिहिन व्यक्तियों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र वर्ष 1984-85 में लगे थे,अगर गजनेर लिफ्ट से प्रभावित भूमि 50 प्रतिशत के लिए भूमिहिन आवंटन पत्र आमत्रिंत किए जाते है तो बीकानेर जिले की सातों तहसीलों के लाखों भूमिहिन कृषकों द्वारा प्रार्थना पत्र पेश किए गए जायेगें। इस प्रक्रिया से कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा और पार्टी को सातों विधानसभा में लाभ होगा।
ये भी दिए सुझाव
सांखला ने मुख्यमंत्री को बजट पूर्व भेजे प्रस्ताव में सुझाव दिया है कि आवंटन अधिकारी एवं सहायक उपनिवेशन आयुक्त गजनेर मु. कोलायत के कर्मठ व ईमानदार अधिकारी को लगाया जाकर आवंटन का लक्ष्य दिया जावें। साथ ही
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन,क्षेत्रिय विधायक भंवरसिंह भाटी को उक्त कार्य की मॉनिटरिंग करने हेतु पाबन्द किया जावें। इस आवंटन प्रक्रिया में सरकार के संभाग के अधिकृत वरिष्ठ पत्रकारों को भी आवंटन करने के लिए मुरब्बे आरक्षित रखे जावे।