Trending Now












बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत वृद्धजनों में काफी उत्साह का माहौल है, हाल ही में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर को नोडल ऑफिसर बनाकर राज्य सरकार ने करीब 774 यात्रियों को गंगासागर की यात्रा पर भेजा था, इस दौरान यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला, यात्रा पूरी करने के बाद यात्रियों ने बताया की राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक स्थान पर बेहतरीन सेवाएं जैसे तीन समय भोजन, दो समय चाय कॉफी, आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाना सहित अनेक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई ऐसा लग रहा था की जैसे कोई हमारे परिवार का सदस्य हमारी देखभाल कर रहा हो, यात्रा के दौरान साथ रहे अधिकारी सुनील बोड़ा जी का स्वभाव भी बेहद अपनायायत भरा रहा। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों ने धार्मिक आस्था के साथ भजन कीर्तन किया, गंगासागर में डुबकी लगाई, देश व प्रदेश के खुशहाली की कामना की । वरिष्ठ यात्रियों के साथ तीन मेडिकल स्टाफ, 22 अनुदेशक, एक यात्रा प्रभारी सहित कुल 800 व्यक्तियों ने तीर्थ यात्रा की। कुल 774 यात्रियों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, अलवर, भरतपुर, जयपुर तथा सीकर आदि जिलों के यात्रियों ने सफल यात्रा की।

Author