Trending Now










श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,अधिवक्ता ओ के हित मे सदेव प्रयत्न शील रहने वाले सत्यनारायण प्रजापत को वर्ष 2025 के लिए श्रीडूंगरगढ़ बार का निरवीरोध अध्यक्ष बनाया गया। सत्यनारायण प्रजापत का सदेव यह प्रयास रहा है कि मै अपने साथी अधिवक्ताओं के हित मे कार्य करू। सत्यनारायण प्रजापत 2018 तथा 2024 मे भी श्रीडूंगरगढ़ बार के अध्यक्ष बने।अध्यक्ष बनने के बाद  बताया कि मुझे बार का निर्वीरोध अध्यक्ष बनाया गया है।मै अपने से वरिष्ठ अधिवक्ताओ तथा अन्य साथी अधिवक्ताओं की राय सहयोग से कार्य करूंगा। सत्यनारायण प्रजापत का बार के सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।। तीसरी बार श्रीडूंगरगढ़ बार अध्यक्ष बनने पर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने कहा किअधिवक्ता हितों में व कोर्ट परीसर अपर कोर्ट बिल्डिंग का भी निर्माण का भरपूर प्रयास किया करूंगा ।नए कोर्ट खुलने का प्रयास किया जाएगा-।प्रजापत

बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता गण की आम मीटिंग हुए जिसमे सभी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष  सत्यनारायण प्रजापत को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह शेखावत व सचिव पद पर ओमप्रकाश मोहरा को मनोनीत किया किया गया । निर्वाचन अधिकारी कैलाशचन्द्र सारस्वत ने बार के नव मनोनीत अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह शेखावत व सचिव ओमप्रकाश मोहरा को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया ।बार के पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिवक्ता गण ने नव मनोनीत पदाधिकारी गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।साथ ही मीडिया प्रभारी फिर से पुखराज तेजी को भी नियुक्त किया गया । स्वागत कार्यक्रम वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराम चौधरी ,ओमप्रकाश पंवार , भरतसिंह राठौर बाबूलाल दर्जी ,पूनमचंद नाई ,मोहनलाल सोनी ,गोपीराम जानू पीपी ,मांगीलाल नैण , शाजिद खान , ललित कुमार मारू ,राजुराम जाखड़ ,ओमप्रकाश बारोटिया असलम खान प्रकाश , जगदीश बाना ,बृजेश पुरोहित ,सुखदेव व्यास पुरोहित ,पंकज पंवार ,अबरार ,किशन स्वामी ,जितेन्द्र स्वामी ,अजय दर्जी ,मदनगोपाल स्वामी ,रोहित पालीवाल ,बृजलाल बारोटिया, कैलाश व्यास आकाश व गणेश मेघवाल आदि उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि सत्यनारायण सदा हंसमुख रहते हैं हर समय बार कायों को रूचि लेकर करते हैं।

Author