
बीकानेर,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी मानसिंह सिसोदिया का बुधवार को निधन हो गया। वे क्षत्रीय सभा बीकानेर के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह ‘केप्सा’ के पिता थे। उन्होने पूर्व सांसद एवं अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज महाराजा करणी सिंह के सानिध्य में कई वर्षो तक कार्य किया । उनके निधन से बीकानेर के अधिवक्ता एवं समाजसेवी जगत में शोक की लहर व्याप्त है। मूलरूप से कूदसू (नोखा) निवासी मानसिंह सिसोदिया लंबे समय तक न्याय सेवा के साथ समाजसेवा में सक्रिय रहे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये है। गुरूवार को गमगीन माहौल के बीच उनकी अंतिम यात्रा मार्डन मार्केट स्थित कूदसू हाउस से निकाली गई और विधि विधान से ड्यूप्लेक्स कॉलोनी के राजपूत शांति धाम में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना,मेजर गजेन्द्र सिंह रायसर,कांग्रेस नेता गजेन्द्र सिंह सांखला,सोहन सिंह नाल,जगमाल सिंह पायली,जितेन्द्र सिंह रायसर,तेजूसिंह मेलिया, सुरेन्द्र सिंह इंदा,लोजपा नेता रमजान मुगल,पत्रकार मुकेश पूनिया,दिलीप सिंह,युवा कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद,फिरोज भाटी समेत क्षत्रीय सभा के पदाधिकारी और प्रबुद्धजन शामिल थे। मिलनसार और विराट व्यक्तित्व के धनी मानसिंह सिंह सिसोदिया के निधन पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी,बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी,शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास समेत अनेक प्रबुद्धजनों ने गहरी संवेदना जताई है।