Trending Now












बीकानेर,विश्व मृदा दिवस पर मृदा विज्ञान एवं रसायन विभाग, कृषि महाविद्यालय द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा आयोजित इस सेमिनार की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ योगेश शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य में गिरावट के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने एवं मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए अधिक उत्पादन लेने पर प्रकाश डाला। सहायक प्राध्यापक डॉ राजेंद्र कुमार जाखड़ ने कम खर्चे में अधिक उत्पादन लेने एवं मृदा संरक्षण के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। पीएचडी छात्र अनिरुद्ध चौधरी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। इस सेमिनार का मंच संचालन स्नातकोत्तर छात्र सिद्धार्थ राजपूत द्वारा किया गया । इस अवसर पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुशील खारिया, पी एच डी एवं स्नातकोत्तर के छात्रो के साथ अन्य विभाग के पीएचडी, स्नातकोत्तर एवं स्नातक के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Author