
बीकानेर,मंडल अस्पताल लालगढ़ और उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार (16.09.25) को मंडल अस्पताल लालगढ़ के सभागार में मानसिक स्वास्थ्य एवं वेल बीइंग पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए डीप ब्रीथिंग (गहरी सांस लेने) और ग्राउंड टेक्निक जैसी उपयोगी विधियों के बारे में जानकारी साझा की।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ती गोविल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। अध्यक्षा ने बताया कि यह सेमिनार मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर डॉ. आशु मलिक, श्रीमती सुषमा, रेणु सिंह,अल्पना कुमारी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।