बीकानेर। विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में आज सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज, सभागार में सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं नियंत्रक डाॅ. गुजन सोनी, विशिष्ठ अतिथि सयुक्त निदेशक, चि. एवं स्वा. सेवाऐं, बीकानेर सभाग एवं अध्यक्षता डाॅ. राजेस गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर द्वारा की गई। डाॅ. सोनी ने टीबी रोग की वर्तमान स्थिति व उसके उन्मूलन के सम्बन्ध में जानकारी दी। डाॅ. दैवन्द्र चैधरी द्वारा आगन्तुक का स्वागत किया एवं बीकानेर संभाग में टीबी उन्मूलन के कार्या की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
उपरोक्त सीएमई के अन्तर्गत वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. माणक गुजरानी ने टीबी नियन्त्रण कार्यक्रम के विभिन्न नवाचार एवं कार्यक्रम की नविनतम जानकारी पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डाॅ. राजेन्द्र सोगत, आचार्य, श्वसन रोग विभाग ने गम्भीर टीबी के बारे में विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। डाॅ. सीएस मोदी जिला क्षय एवं एड्य नियन्त्रण अधिकारी, बीकानेर द्वारा टीबी नोटीफिकेशन एवं निक्सय पार्टल के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता द्वारा आगतुकों का धन्यवाद प्रषित किया। उक्त कार्यसाला में मेडिकल काॅलेत के डाॅ. बी.एल. खजोटीया, डाॅ. आरके सोनी, डाॅ. रजन माथुर, डाॅ. बी.के गुप्ता, डाॅ. स्वाती फलोदिया एवं विभिन्न विभागों के रेजिडेन्ट एवं फेक्लटी ने भाग लिया।
उक्त अवसर पर जिला क्षय निवारण केन्द्र के समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहें।