बीकानेर,भारत संचार निगम लिमिटेड में आज 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस दिवस मनाया गया, इस अवसर पर पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के सभाकक्ष मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता करते हुए बीकानेर जोन के महाप्रबंधक श्री अषोक माहेष्वरी ने बताया कि संचार का मानव जीवन में काफी महत्व है, बिना इसके जीवन का संचालन बेहद कठिन है, मानव जीवन को गति प्रदान करने में दूरसंचार का काफी बड़ा योगदान है जिसे याद करते हुए हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है, संचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र हर साल नई थीम के साथ विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाता है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अषोक माहेष्वरी ने बताया कि अब आत्म निर्भर भारत के तहत 4जी तकनीक का भारत मे निर्मित उपकरणो का परीक्षण कर लिया गया है,जिसके द्वरा अब बीकानेर मे भी 4जी मोबाईल सिग्नल सेवाये जल्दी ही मिलेंगी, भारत सरकार ने अब बीबीएनएल के स्वामित्व वाली सभी ग्राम पंचायतो की ओप्टिकल फाईबर केबल मे बीएसएनएल को भारत फाईबर कनेक्शन देने के लिये कहा है जिस पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है,श्री माहेष्वरी जी ने स्लाईड के माध्यम से टावर के बारे मे जानकारी दी।
महाप्रबंधक प्रचालन श्री ओ पी खत्री ने बताया की इस बार की थीम है अविकसित देषो को संचार माध्यम से मजबूत करने मे डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल, इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और संचार में सुधार के लिए विचारों का आदान प्रदान किया जाता है।
संगोष्ठी मे सहायक महाप्रबन्धक ललित आसेरी, क.दू.अ नमन गोस्वामी समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने विचार रखे।