Trending Now




बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में प्लेसमेंट व कैरियर गाइडेंस सेल और पूर्व छात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पर्सनलिटी डवलपमेंट व कैरियर गाइडेंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से हुई जिसके बाद पधारे हुए अतिथियों, विषय विशेषज्ञ व मोटिवेशनल स्पीकर श्री मुदित कोठारी, मिस रश्मि राय रावत, मिस शिवांगी भारद्वाज व श्री हसन खान का महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो इंदिरा गोस्वामी, प्रो मंजू मीणा, प्रो अजन्ता गहलोत व प्रो रीना साहा द्वारा स्वागत किया गया। सेमिनार की शुरुआत में श्री मुदित कोठारी ने अनुशासन व मनोबल विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि कैसे अपनी प्राथमिकताएं तय करें, स्किल डवलपमेंट आज कितना महत्वपूर्ण है व सफलता किसे कहते है। रश्मि राय ने अपनी कमजोरियों को पहचानकर वक्त रहते हुए समाधान करने व फ्लो चार्ट के माध्यम से आने वाले जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के सम्बन्ध में सुझाव दिए। उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए बताया कि फील्ड में अपना श्रेष्ठतम कैसे करें। मिस शिवांगी भारद्वाज ने सफलता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, ऑर्गनाइजिंग स्किल्स व सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर भी अपने विचार रखें। श्री हसन खान ने जॉब मार्केट की संभावनाओं पर अपना वक्तव्य दिया और सॉफ्ट स्किल में सुधार पर सुझाव दिए। महाविद्यालय की छात्राओं पूनम परिहार व साक्षी सारस्वत ने सेमिनार को लेकर अपने अनुभव भी शेयर किए। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ अजंता गहलोत ने सभी अतिथियों व छात्राओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल व पूर्व छात्रा समिति के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे।

Author