











बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय के उर्दू विभाग में परीक्षा में सफलता कैसे हासिल करे” विषय पर एक छात्र सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. असमा मसूद ने विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षाओं के बी.ए. उर्दू एवं एम.ए.उर्दू के सभी सेमेस्टर के पाठयक्रम और परीक्षा प्रश्न पत्रों के पैटर्न को विस्तार से समझाया। विभाग की सहायक आचार्य डॉ. फखरुन्निशा बानो ने छात्र छात्राओं को प्रश्न पत्र हल करने के संबंध में जानकारी दी एवं असाइनमेंट फाइल तैयार करने का विधि बताई । सेमीनार में एम.ए. के छात्र राजा हसन ने भी अच्छे अंक प्राप्त करने के अपने प्रयासों को साझा किया। सेमीनार में उर्दू विभाग के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
