
बीकानेर,सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान मंगलवार को मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वाणिज्य विभाग के अधिकारियों तथा विभिन्न संवर्ग जैसे लिपिक, आरक्षण पर्यवेक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, पार्सल सुपरवाइजर, टीसी, टीटीई, सीटीआई, बुकिंग क्लर्क आदि कर्मचारी तथा खानपान इकाइयों के वेंडर्स सम्मिलित हुए । सभी कर्मचारियों ने अपने अनुभव से अपने कार्यों में सतर्क रह कर कार्यालय और निजी जीवन में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने पर विचार साझा किए। उपस्थित वेंडर्स ने भी अपने ग्राहकों को उचित दाम पर स्वच्छ वस्तुएं उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। अधिकारियों ने भी कर्मचारियों को नियम और समयपालना को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उचित तकनीक का सही प्रयोग कर भष्टचार की गुंजाइश को समाप्त करने तथा कार्य क्षेत्र में प्रलोभन मुक्त वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए।