Trending Now












बीकानेर,डूंगर महाविद्यालय में प्राचार्य दिग्विजयसिंह व जिला रसद के प्रवर्तन ऑफिसर भंवर सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में विश्व उपभोक्ता दिवस पूर्व जागरूक उपभोक्ता विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कंज्यूमर कनफेडरेशन आफ इंडिया के जिला अध्यक्ष श्रेयांश बैद ने उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 में वस्तुओं, सेवाओं की मात्रा, गुणवत्ता, शुद्धता, कीमत और भारतीय मानक के बारे में जानकारी दी बैद ने कहा विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के साथ में खिलवाड़ होने पर उपभोक्ता हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवाएं। जागरूकता के अधिकार पर बोलते हुए कहा कि मानक लगे पदार्थ गुणवत्ता से परिपूर्ण होते हैं उनमें किसी भी प्रकार की खामी आने पर बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से शिकायत व जिला फोरम, राज्य आयोग, राष्ट्रीय आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया ।

जिला रसद विभाग के नरेश प्रजापत, कीर्ति भोजक ने कहा कि उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी होने की स्थिति में कहा कार्यालय में सम्पर्क करें उनका उचित समाधान करवाया जाएगा । महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ साधना भंडारी ने स्टूडेंट्स को स्वंय जागरूक रह कर अन्य को जागरूक करने की बात कही। इस दौरान कंज्यूमर वेलफेयर सोसायटी से ममता सिंह, अधिवक्ता अनुराधा गौदारा, रजनी मेहता, उपभोक्ता महासंघ से योगेश पालिवाल उपस्थित रहे। स्टूडेंट्स पुखराज परिहार, आदित्य राज ने स्वागत अभिनदंन किया।

Author