Trending Now







बीकानेर,मास्टर बच्ची क्लब समिति के तत्वाधान में पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टुर्नामेंट में शुक्रवार को भी दो मैच खेले गये। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि पहला मैच डीएफए जोधपुर व टू जैक राइफल के बीच खेला गया। मैच का पहला गोल 9 वें मिनट में जोधपुर के किरण पुरी ने कर टीम को बढ़त दिलाई। जवाबी हमले में टू जैक राइफल के आशीष रॉय ने 34 वें मिनट में गोल कर मैच एक की बराबरी में ला दिया। दूसरे हाफ की शुरूआती समय में टू जेक रायफल के अभिषेक के गोल से 2-1 से बढ़त दिलाई। जवाबी हमले में जोधपुर के निखिल ने गोल कर मैच वापिस बराबरी में ला दिया। इसके बाद यह स्कोर तय समय तक कायम रहा। जिसके बाद ट्राई बेकार में डीएफए जोधपुर ने टू जैक रेजिमेंट को 6-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ़ द मैच टु जेक राइफल के गोलकीपर दिवांकर को दिया गया। दूसरा मैच एलिट जयपुर और सर प्रताप जोधपुर के मध्य खेला गया। जयपुर ने पहले मिनट से ही जोधपुर पर अपना शिकंजा कस लिया और खेल के अंतिम समय तक जोधपुर पर हावी रही। एलिट जयपुर ने लगातार हमले की मदद से एक तरफे मुकाबले में सरप्रताप जोधपुर को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जयपुर की तरफ से महिपत ने 3 गोल और दिवांशु ने 1 गोल किया। मैन ऑफ द मैच सर प्रताप के वैभव को दिया गया। दूसरे मैच में मुख्य अतिथि डॉ राहुल हर्ष रहे था वरिष्ठ खिलाडी सम्मान पूर्व खिलाडी महेश पुरोहित को दिया गया। बिस्सा ने बताया कि प्रतियोगिता में शनिवार को दो सेमीफइनल मैच खेले जायेंगे। दोपहर 12:30 पर बीकानेर फुटबॉल कल्ब का मुकाबला डीएफए जोधपुर और दूसरा सेमीफाइनल नोहर और एलिट जयपुर के मध्य दोपहर 2:30 बजे खेला जायेगा। खेल प्रारंभ होने से पहलेे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समिति द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

Author