Trending Now

 

बीकानेर,जोशीवाड़ा बॉलीबॉल खेल मैदान पर 23 से 26 जनवरी तक चली पुष्करणा ब्राह्मण समाज को स्वजातिय बोलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब व्यास टीम ने छगाणी टीम को 15 से पहला गेम हारने के बाद 15/12 एवं 15/13 से लगातार 2 गेम में शिकस्त देकर जीत ली। दुधिया प्रकाश में खेले गये फाईनल मुकाबले में पहले गेम में छगानी टीम ने शानदार खेल पंकज,काला, लक्ष्मीनारायण,भाऊ के तेज तर्राट प्रहार से 15-0 से जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे गेम में व्यास टीम के दुर्गाशकर, भैरू, भवानी की तिकडी, मनमोहन,ऋषि, आशीष,अनुराग के बेहतरीन खेल से छगांनी टीम को 15-12 से शिकस्त देकर 1-1 गेम में बराबरी कर मैच को रोमांचक बना दिया।
दर्शको की हुटिंग में मैच में जान फूंक दी। खचाखच भरे जोशीवाड़ा के बालीबाल मैदान पर दर्शकों के लिए चाय- काफी, राबडिया, कीनू, की शानदार व्यवस्था, भोजन की बेहतरीन व्यवस्था देखने लायक थी। दर्शक देर रात्रि तक मैच का आनन्द ले रहे थी
तीसरे गेम में व्यास और छ्गांनी टीम ने गेंद को कई देर तक हवा में रखा। एक दूसरे पर शानदार शॉर्टस वाली देखने लायक थी। एक समय स्कोर 6-6. से 13-13 तक काई देर तक टिका रहा। आखिर कार व्यास टीम के भैरु के बेहतरीन प्रर्दशन ने 15-13 अंको से छगानी टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की। मैंन ऑफ द मैच काला एवं मैन ऑफ सीरीज शेखर छगानी रहें।
साथ पूरी टीम प्रतियोगिता को सफल बनाने आयोजन सचिव हर्षवर्धन जोशी- शिवकुमार जोशी के साथ दिलीप जोशी, भूरसिंह,मोहन लाल,महेन्द्र,विजय जोशी,गोपाल भादानी,किशन घंटी,अभिषेक जोशी,दिनेश जोशी,मदन गोपाल, नाथ जी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

दिलीप जोशी ने प्रतियोगिता की जानकारी देते बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों जोशी, बिस्सा, पुरोहित, हर्षी बोहरा, व्यास,छगाणी, रंगा, ओझा, आचार्य टीमों की प्रविष्ठी मिली।
प्रतियोगिता में विजेता- उप विजेता ट्राफिया क्रिकेटर स्व० राजतिलक जोशी की स्मृति में समाज रत्न रमण लाल जोशी पंच परिवार द्वारा उपलब्ध करायी गई। वही प्रतिदिन मैन ऑफ दा मैच एवं मैन आफ दा सीरिज ट्राफी स्व किशन लाल जोशी की स्मृति में,विजेता पुरुष्कार स्व- नीरज थानवी एवं उप विजेता पुरष्कार स्व. महेन्द्र व्यास की स्मृति में प्रदान किये गये।
विजेता टीम को 2100-2100 रुपये के नगद पुस्कार स्व. शंकर लाल हर्ष द्वारा एवं विजेता-स्व जेठमल अग्रवाल परिवार उप विजेता टीमों के खिलाड़ि‌यों को स्व फकीरचंद व्यास परिवार की ओर से चांदी के नोट प्रदान किये गये।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को प्रोत्साहन पुरुष्कार भी दिये गये।
जो स्व. एडवोकेट हीरालाल जोशी, स्व० पं. हर्षा महाराज, स्व० स्व अरविंद जोशी (क्रिकेटर), स्व० आनन्द जोशी, शिवकुमार आचार्य, ओमप्रकाश आचार्य की मधुर अरविंद जोशी स्मृति में (दाऊजी),प्रदान
सर्वश्रेष्ठ निर्णायक का पुरस्कार गोपाल भादाणी स्कोरर किशन घंटी एवं ऋषिराज जोशी (गुरु) को स्व० ओमप्रकाश जोशी (गार्ड साहव) एवं स्व० विजय शंकर आचार्य बीजूसर” की स्मृति में ट्रैक शूट प्रदान दिये गये
प्रतियोगिता स्थल पर
स्कूली खेलो में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले वेदांत जोशी को बैडमिंटन एवं अर्पित जोशी को क्रिकेट के लिए “राज अलंकरण से सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ कार्यकर्ता गोविन्द, बुलाकी,पुनित,डिम्पल को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
फाइनल प्रतियोगिता का उद्‌घाटन प्रेमरतन जोशी (अध्यक्षता), जेठानन्द व्यास (विधायक मुख्य अतिथि, अशोक थानवी, दिलीप जोशी के द्वारा किया गया। संचालन दिनेश जोशी राजा ने किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पश्चिम जेठानंद व्यास, राधेश्याम परिहार, ओकार नाथ हर्ष, ललित छगानी थे। जिनका स्वागत सन्तोष जोशी, हर्षवर्धन जोशी, शिवकुमार जोशी ने पुष्पहार एवं स्मृ‌ति चिष्ट भेंट कर दिया।

Author