Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, बीकानेर भाजपा संभाग कार्यालय में आज भाजपा बीकानेर देहात जिला के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगरपालिका चेयरमैन रामेश्वर पारीक रहे।

अपने संबोधन में रामेश्वर पारीक ने कहा कि —

“आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह भारत के स्वाभिमान, संकल्प और सामर्थ्य का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है।
आज देश का युवा अपने नवाचार और स्वदेशी सोच से रोजगार सृजन का माध्यम बन रहा है। कृषि, उद्योग, रक्षा उत्पादन और तकनीकी क्षेत्रों में भारत आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम कर रहा है।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि —

“हर युवा अपने क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए।” 🇮🇳

कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित,संयोजक विजयपाल कुकणा,जिला मंत्री राजाराम ओझा,जिला प्रवक्ता महेन्द्र ढाका,युवा नेता मांगीलाल गोदारासहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Author