बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में कार्यरत रमेश यादव लैब टैक्निशियन जो कि वर्तमान में ट्रोमा सेन्टर में कार्यरत है, ने अनाधिकृत रूप से अखिल राजस्थान राज्य पैरा मेडिकल कर्मचारी संघ के नाम से स्वयंभू संघ बनाया था व पत्राचार भी किया गया। राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैब टैक्निशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शिक्षा) शाखा बीकानेर एवं अखिल राजस्थान लैब टैक्निशियन कर्मचारी संघ, शाखा बीकानेर के ध्यान में उपरोक्त तथाकथित अनाधिकृत संघ का ज्ञान होने पर उक्त रमेश यादव की उपरोक्त वर्णित अधिकृत संघ की सदस्यता के 6 वर्ष के लिये संघ की सदस्यता से विमुक्त कर दिया गया है क्योंकि यादव ने अधिकृत संघ के नियमों व सिद्धान्तों के विपरीत आचरण किया तथा अपने स्तर पर गठित अनाधिकृत संघ के लेटरपेड छपवाकर विपरीत पत्राचार किया। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के स्तर पर की गई जांच में स्वयं रमेश यादव लैब टैक्निशियन ने यह स्वीकार किया है कि उनके द्वारा गठित किया गया संघ में न तो कोई प्रक्रिया अपनाई गई है न ही कोई सदस्य है। इस प्रकार उन्होंने जान बूझकर अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिये फर्जी संघ के लेटर पेड का दुरूपयोग किया है।
उपरोक्त तथ्यों के संदर्भ में यह संघ राज्य सरकार के समस्त विभागों व अधिकारियों तथा अपने समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं समस्त कर्मचारी बंधुओं को यह सचेत करना चाहता है कि रमेश यादव जैसे व्यक्तियों के द्वारा गठित किये गये संघ से सचेत रहे व इनके पत्राचार आदि पर कोई गौर न करें। प्रदेश अध्यक्ष बजरंग कुमार सोनी