
बीकानेर,आचार्य श्री धरणी पर सट रेवरिष उपाध्यक्ष केदारनाथ आचार्य का विगत तीन दिन पूर्व असामयिक निधन हो गया। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए धरणीधर महादेव मंदिर दूसरे संरक्षन एवं समाजसेवी रामकिसन आचार्य ने कहा ि स्व.वेदारनाथ ने अपने जीवन काल में अनेक समाजसेवा के वार्य किए वे एक निस्वार्थ समाजसेवी एवं वर्तव्यपारायण व्यक्ति की आचार्य ने उद्गार आज धरणीधर महादेव मंदिर में स्व. केदारनाथ की श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए इस अवसर पर स्व. में दारनाथ आचार्य 157 पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। धरणी घर महादेव मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया इस ग्रहांजवि सभा भै धरणीघर महादेव मंदिर रेल, धरणीघर महादेव मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति सनातन धर्म सत्संग मंडल, के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे धरणीधर इस मंडल के आनन्द जोशी ने कहा विधरणी घरमंदिर के पुनःनिर्माण में स्व. केदारनाथ आचार्य ने तन मन धन से पूरी निष्ठा से कार्य किया वे जीवनपर्यन्त मंदिर से जुड़े रहे। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, नन्दकुमार, जगमोहन आचार्य, मोहाली, कैलाश पुरोहित, कैलाश भार्गव, घनश्याम आचार्य सन्नामहाराज सहित मंदिर से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।