Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा चलाये जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण का भव्य समापन आज सादुल क्लब, क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में छात्राओ द्वारा अनेक प्रकार क करतब दिखाये गए इसके साथ ही

BSF से आये महिला कमांडोज ने राइफल लगाना खोलना बंद करना आदी करतब दिखाये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि BSF DIG श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ एवं मुख्य वक्ता प्रो. मनू कटारिया जी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि राष्ट्रीय, छात्रा प्रमुख रही! पुष्पेन्द्र सिंह जी ने छात्राओ को आगे आने ल्या

समाज का नेतृत्व करने का साहस बनाये जैसे छत्राओ से अनुग्रहित किया वही प्रो. मनु कटारिया जी ने बताया की मिशन साहसी से देशभर में अब तक 12 लाख छात्राओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया है कार्यक्रम में सदर थाना ८० शालिनी बजाज भी अतिथी रही मिशन साहसी 7 दिन के प्रशिक्षण में 3700 छात्राओं को ट्रेनिंग दी गई महाप्रदर्शन में 1870 कि संख्या रही जो कुल 22 शिक्षण संस्थानो से पधारी छात्रा तरूणाई के रूप में देखने को मिली
मोहित जाजडा
महानगर मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्

Author