बीकानेर,आत्मरक्षा शिविर एवं गीता/संस्कृत ज्ञान शिविर होगा पुनः आयोजित।सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि शास्त्र एवं शस्त्र ज्ञान में इजाफे के लिए नए बच्चों को तैयार ट्रेंड करने के लिहाज से पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के निर्देशन में 12 दिसम्बर, रविवार सुबह 10 से 12 तक पवनपुरी, बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे , राम मंदिर पार्क में आत्मरक्षा एवं संस्कृत ज्ञान समृद्धि शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्व की भांति गीता के श्लोक वाचन, कराटे एवं लाठी प्रशिक्षण देने का कार्य यथावत रहेगा।
देवीसिंह भाटी के मुताबिक युवाओं एवं बच्चों में संस्कार निर्माण जरूरी है इसके लिए लोगों की इच्छानुसार विभिन्न वार्डों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है, शिविर से प्रौढ़ लोग भी जुड़े इसके लिए हर कार्यक्रम में भाटी खुद सबका मनोबल बढ़ाने के लिए खुद भी प्रशिक्षण लेते हैं और दूसरों को भी मोटिवेट करते हैं।