Trending Now




बीकानेर,मंत्रालय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन, इंस्टीट्यूट ऑफ क्लाइमेट चेंज रिसर्च वडोदरा व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही नेशनल यूथ कॉन्फ्रेंस में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत चार शोध पत्रों का चयन हुआ है। मोहित टाक (यूसीईटी बीकानेर ), दिपेश टाक (यूसीईटी बीकानेर), वंशिका( महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर), राहुल शर्मा (अभियांत्रिकीमहाविद्यालय अजमेर) विद्यार्थियों द्वारा प्रथम स्तर कॉलेज लेवल द्वितीय स्तर विश्वविद्यालय लेवल व रीजनल लेवल

पर शोध पत्रो का व्याख्यान किया गया जिसमें चयनित चार शोध पत्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 2 से 4 दिसंबर को भुवनेश्वर के शिक्षा अनुसंधान यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित होगी l

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने इस कांफ्रेंस का पंचमहाभूत के तत्व वायु पर भारतीय परिपेक्ष्य को मानव समुदाय के समक्ष महत्वता बताया है l
कार्यक्रम की संयोजिका डा गायत्री शर्मा एवं डा अनु शर्मा व सह संयोजिका डॉ ममता शर्मा पारीक ने बताया की इन सभी छात्रों का चयन राज्य स्तर से होते हुए राष्ट्रीय स्तर तक हुआ है। इस प्रकार की गतिविधियों भविष्य में भी विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण हेतू प्रेरित होंगे।

Author