Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के करीब ढाई सौ परिवारों में इन दिनों खुशी का माहौल है. पिछले नौ साल से संघर्ष कर रहे बेरोजगारों को आखिरकार सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। पिछले नौ साल से ये बेरोजगार कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन अब राज्य सरकार ने इनकी नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है.प्रदेश भर की जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिक की वर्ष 2013 की भर्ती प्रक्रिया अब पूरी की जा रही है.

बीकानेर जिला परिषद ने 243 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की है। हाल ही में टेंटेटिव लिस्ट जारी की गई थी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों से दस्तावेज लिए गए थे। जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज सही और योग्य पाए गए थे, उनकी सूची अब जारी कर दी गई है। इस सूची में जिन 243 अभ्यर्थियों के नाम आये हैं, उन्हें आगामी कुछ दिनों में पंचायत समिति आवंटित कर नियुक्ति एवं पदस्थापन किया जायेगा. इससे न केवल बेरोजगारों को नियुक्ति मिलेगी, बल्कि पंचायत समितियों में कनिष्ठ लिपिक भी उपलब्ध हो सकेंगे। सभी प्रखंड अब अपने स्तर पर नियुक्ति आदेश जारी करेंगे, यह प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूरी कर ली जायेगी. सोमवार-मंगलवार तक आदेश जारी हो जाते हैं तो कुछ दिनों के भीतर सभी अभ्यर्थी ज्वाइन कर लेंगे।इन नियुक्तियों के साथ ही बीकानेर पंचायत समिति को 13, श्रीडूंगरगढ़ को 45, पुगल को 29, पांचू को 24, नोखा को 27, लूणकरणसर को 31, श्रीकोलायत को 31, खाजूवाला को 17, बज्जू को 22 और जिला परिषद मुख्यालय को सिर्फ दो कनिष्ठ नियुक्तियां मिली हैं. . क्लर्क मिल सकता है।

Author