बीकानेर,भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य में विशिष्ट काम करने वाली चुनिंदा संस्थाओं को ‘राष्ट्रशक्ति अवॉर्ड 2024’ प्रदान किया जाएगा। यह अवॉर्ड 13 अगस्त की शाम बीकानेर में आयोजित होने वाले वृहद आयोजन राष्ट्रगाथा सीजन-3 के दौरान प्रदान किया जाएगा। रंगत फाउंडेशन के रोशन बाफना ने बताया कि राष्ट्रशक्ति अवॉर्ड के लिए वह सभी संस्थाएं योग्य होंगी जो समाज कल्याण, कला, साहित्य, संस्कृति, खेल, पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, सेवा सहित ऐसे मुद्दों पर कार्य कर रही हों जिससे हमारा राष्ट्र मजबूत होता हो अथवा जिससे राष्ट्र के कमजोर तबके को मजबूती मिलती हो। राष्ट्रशक्ति अवॉर्ड प्रदान करने का उद्देश्य व्यक्ति व समाज में देशभक्ति पैदा करना तथा राष्ट्रहित के प्रति राष्ट्र को जागरुक करना है।
बाफना ने बताया कि इस अवॉर्ड के लिए राजस्थान की वे सभी संस्थाएं प्रयास कर सकती हैं जो उपरोक्त मुद्दों पर राजस्थान के लिए अथवा देश के लिए कार्य कर रही हों। इच्छुक संस्थाओं को अपना प्रोफाइल 7014330731 पर वाट्सएप करना होगा। वाट्सएप सिंगल पीडीएफ फाइल में ही स्वीकार्य होगा। 2024 में यह अवॉर्ड राज्यभर की अधिकतम 13 संस्थाओं को प्रदान किया जाना है। यह अवॉर्ड राज्य की सम्मानित हस्तियों के हाथों प्रदान किया जाएगा। बता दें कि अवॉर्ड के लिए किसी भी प्रकार से आवेदन नहीं मांगा गया है, यह प्रक्रिया केवल मात्र आपकी संस्था की जानकारी प्राप्त करने के लिए रखी गई है।