Trending Now












बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि के.ई.ए. द्वारा कल नीट के आधार पर विभिन्न मेडिकल कॉलेज हेतु राऊन्ड वन का एलोटमैंट घोषित किया गया। इसमें सिंथेसिस की छात्रा  दीक्षा रामावत को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर एलोट हुई है। इनके पिता राधेश्याम प्राइवेट कर्मचारी और माता बसंती सरकारी कर्मचारी है।

इसके अलावा इंस्टीट्यूट के 7 अन्य विधार्थियों का चयन कर्नाटक के विभिन्न मेडिकल कालेजों के लिए हुआ है। डा गोस्वामी के अनुसार इस प्रकार नीट यूजी से अब तक कुल 87 विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज एलोट हो चुकी है जिनमें से कुछ विद्यार्थियों को आल इंडिया व स्टेट राऊण्ड प्रथम दोनों में कॉलेज एलोट हुई है। गोस्वामी के अनुसार ऐसी आशा है कि राजस्थान सैकंड राऊन्ड और आल इंडिया सैकंड राऊन्ड के बाद  संस्थान से 125 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है अतः संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट मे चयनित हो रहा है जो कि एक बडी़ उपलब्धि है। यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों, सिंथेसियन्स के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।

Author