Trending Now


 

 

बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय 3 राज गर्ल्स बटालियन की कैंडेट पूर्वी सेवक का दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सैनिक कैप (AITSC) शिविर हेल्थ एंड हाईजीन कार्यक्रम के लिए चयन हुई है राजस्थान के चार एनसीसी समूह जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर के सैकड़ो कैडेट्स मे दिल्ली AITSC के लिए 91 कैडेट्स का चयन किया गया लड़कियो की संख्या 40 है जिसमे से पूर्वी सेवक का चयन हुआ है पिता भूपेश सेवग, और माता जी जमुना देवी, शंकर बोहरा, नारायण बिस्सा ने पूर्वी के चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

Author