Trending Now












नागौर। नागौर में एनएच 89 पर डीजल के नाम पर अवैध केमिकल सप्लाई और बिक्री का कारोबार सरेआम हो रहा है। कुचेरा पुलिस ने देर रात कुचेरा बस स्टैंड चौराहा के एक गोदाम पर कार्रवाई करते हुए सफेद केमिकल तेल का जखीरा पकड़ा है। केमिकल जब्त कर गोदाम में करीब 200 ड्रम, बूस्टर मशीनें, ट्रक,ट्रैक्टर,पिकअप और 30 हजार लीटर क्षमता का एक टैंकर भी पुलिस ने जब्त किया है। पंप मालिकों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। जब कार्रवाई करने पुलिस पहुंची तो मौके पर काम कर रहे कर्मचारी भाग निकले और तेल सप्लाई के पाइप खुले ही छूट गए, जो तेल जब्त किए गए हैं वो टेंपों से लेकर जेसीबी और ट्रक जैसे वाहनों में काम में लेते थे। कुचेरा एसएचओ राजपाल सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में केमिकल तेल का गोदाम, ट्रक टैंकर, ट्रैक्टर और पिकअप पकड़े गए हैं। रसद विभाग को सूचना दे दी है। रसद विभाग की टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author