Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवईं ने को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए मेगा विधिक सेवा शिविर-2025 का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन
के सहयोग से शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का जायजा भी लिया।जिसमे बीकानेर के चित्रकार राम कुमार भादाणी द्वारा बनाये गए बीकानेर उस्ता कला क्राफ्ट (सुनहरी कलम) से बने कैमल हाईड के उत्पादो पर सुनहरी नकाशी क्लातम कार्य देख सुप्रीम कोर्ट के सी.जे.आई. बी आर गवई ने भादाणी को कहा आपकी इस आर्ट मे एक्सपोर्ट क़ी काफ़ी कुछ संभावनाएं है जिसे देख केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा इस कला को निर्यात के लिए आगामी समय मे काफ़ी आयोजन किये जायेगे। साथ भादाणी ने इस कला से जुड़े कुछ पारम्परिक तकनिकी व होने वाले प्रकतिक रंगों के बारे मे जानकारी दी। लाइव डेमोस्ट्रेशन देकर बीकानेर उस्ता कला क्राफ्ट के प्रति जागृति लाने का प्रयास भी किया। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने भादाणी के विभिन्र उत्पादों की स्टॉल मे लगे काफ़ी आर्ट वर्क को सराहना क़ी ओर निरंतर कार्य मे लगे रहने क़ी प्रेरण दी।

Author