बीकानेर,मनरेगा रोजगार देकर स्थानीय जरूरत का विकास कार्य करवाने की महत्वपूर्ण योजना है। मनरेगा योजना के पीछे की दृष्टि समाज के विकास में दूरगामी और बहु आयामी असर डालना है। इस योजना से कई गांवों में अच्छे काम हुए हैं। परंतु कई ग्राम पंचायतों में यह योजना काम चोरी, मुफ्त खोरी और भ्रष्टाचार की मिसाल बनी हुई है। इसका प्रमाण जिला कलेक्टर नम्रता वृष्टि ने जो कभी खुद सीओ जिला परिषद रही है अपनी ही आंखो से देखा है। निरीक्षण में पाया कि ढींगसरी में मनरेगा कार्य पर आए 11 श्रमिकों के पास काम करने के आवश्यक ओजार ही नहीं थे। यानि 11 श्रमिक हाजिर तो थे, परंतु काम नहीं कर रहे थे। खुदाई पर नियोजित श्रमिकों के पास औजार नहीं होने तो स्पष्ट: काम चोरी है। बाकी श्रमिकों के कार्यों का नाप-झोख के साथ वितरण नहीं होना क्या दर्शाता है? यह सब जिला कलक्टर ने खुद देखा है। मनरेगा योजना में ज्यादातर ग्राम पंचायतों में इसी तरह भ्रष्टाचार होता है। बिना काम किए नामित ग्रामीण को दहाड़ी का पैसा कमीशन काट कर मिल जाता है। ग्राम पंचायत स्तर पर यह भ्रष्टाचार महत्ती राष्ट्रीय योजना को गर्त में ले जाना है। जिला कलक्टर को राज्य सरकार और केंद्र सरकार को इन हालातों की रिपोर्ट भेजनी चाहिए। ग्राम पंचायत और जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कड़े प्रावधान होने नितांत आवश्यक है। अन्यथा तो धीरे धीरे यह योजना काम चोरी मुफ्त खोरी, कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की जड़ बन जाएगी। जिला कलक्टर इसे स्वीकार नहीं करें। अपने तईं तो कठोर कार्रवाई करें ही उच्च स्तर पर भी अवगत करवाएं। जिला कलक्टर ने श्मशान गृह में शेड, ब्लॉक निर्माण, कचरा संग्रहण केन्द्र के निर्माण कार्य देखे। विशेष रूप से फर्श की गुणवत्ता और रंग-रोगन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, अतिक्रमण और स्कूल स्टाफ की समस्याएं बताई। गांव में जल अपव्यय का नजारा देखा। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। पोषाहार की गुणवत्ता जांच की। सैनेट्री पैड वितरण सहित केंद्र की विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण से यह तो स्पष्ट ही हो गया निचले अधिकारी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं अन्यथा क्या मजाल की जिला कलक्टर के निरीक्षण में इतनी सारी खामियां सामने आए। निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर को नाराज होकर जिम्मेदार कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश और कई हिदायतें देनी पड़े। कमोबेश सभी ग्राम पंचायतों में यही हालत है। जिला कलक्टर या तो इसे स्वीकार करले अन्यथा सख्ती से पेश आकर व्यवस्था में सुधार के कदम बढ़ाएं।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक