
बीकानेर,आए दिन विवादों में रहने वाले पीबीएम से फिर विवाद की खबर सामने आयी है। कभी मरीजों के परिजनों के साथ तो कभी अव्यवस्था लेकर सुर्खियों में रहने वाले पीबीएम से इस बार आपसी विवाद का मामला सामने आया है। आज पीबीएम में सुरक्षा गार्ड और नर्सिगकर्मी आपस में भिड़ गए। दरअसल सुपरिडेंट ऑफिस में कुछ नर्सिगकर्मी आए थे। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने गाड़ी खड़े करने पर नियमों का हवाला देते हुए अन्यत्र खड़ा करने के लिए कहा। जिस पर नर्सिगकर्मी गुस्सा हो गया और गार्ड को हाथ से झटका दिया और कहा कि तुम अपनी ड्यूटी करों और अभ्रदता की। जिसके बाद सुरक्षा गार्डो में रोष व्याप्त है। गार्डो का कहना है कि हम भी पीबीएम की सेवा में लगे है और नर्सिगकर्मी भी सेवा में लगे है। ऐसे में हमारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए हमारा भी सम्मान होना चाहिए । इसी को लेकर गार्डो ने पीबीएम के सुपरिडेंट से मुलाकात कर अपनी बात को रखा है।