बीकानेर,प्रदेश में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने, ड्रग्स एवं हवाला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की स्टेशन हेड क्वार्टर बीएसएफ, अबोहर में बैठक आयोजित हुई।
इसमें विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त एवं बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए पंजाब व राजस्थान के प्रशासन में बेहतर तालमेल के लिए सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर मंथन किया गया। बैठक में पंजाब एवं राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने बदमाशों व वांछितों की सूची आदान-प्रदान की। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने पंजाब पुलिस अधिकारियों को 760 एवं पंजाब पुलिस ने 523 वांछित व बदमाशों की सूची दी है। चुनावों के मद्देनजर पंजाब की सीमा पर रेंज के चारों जिलों में 67 चेकिंग नाके लगाए जाएंगे। बदमाशों पर निगरानी के लिए पड़ोसी राज्यों से सटे राजमार्गों पर स्थित होटल, ढाबों व धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
बैठक के दौरान, राजस्थान व पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने अपराध से निपटने के लिए अंतर-राज्य पुलिस समन्वय बढ़ाने पर चर्चा की। बैठक में गैंगस्टर-अपराधी गठजोड़ के उभरते रुझान, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दे, सोशल मीडिया निगरानी की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना, पुलिस गतिविधियों में ड्रोन के उपयोग के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, जेल में बंद हार्डकोर/अपराधियों आदि पर चर्चा की गई। गतिविधियों की निगरानी आदि विषयों पर भी बारीकी से चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों ने अंतरराज्यीय छापेमारी और तलाशी के दौरान समन्वय और सहयोग बढ़ाने की योजना बनाने का भी निर्णय लिया।
किसी भी प्रकार की अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों से संबंधित रियल टाइम जानकारी साझा करने पर भी जोर दिया गया, जिससे पुलिस बलों के बीच समन्वय बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस बैठक में अंतरराज्यीय सुरक्षा व्यवस्था, अपराध, संगठित अपराध, साइबर अपराध, ड्रग्स तस्करी, मानव तस्करी आदि जैसे गंभीर मुद्दों पर काम करने के साथ-साथ पुलिस के बीच समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। बैठक में आईजीपी कानून-व्यवस्था (पंजाब) प्रदीप कुमार यादव, आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, आईजीपी रेंज फरीदकोट, एसपी फाजिल्का, एसपी मुक्तसर, एसपी श्रीगंगानगर, एस