Trending Now












बीकानेर,सांख्यिकी और आयोजना विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने बुधवार को पीबीएम अस्पताल में हीट स्ट्रोक डेडिकेट वार्ड (डी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भर्ती मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक यहां पूर्ण सतर्कता रखी जाए। वरिष्ठ चिकित्सक नियमित राउंड करें और सुनिश्चित करें कि किसी मरीज को बेवजह परेशानी नहीं हो। उन्होंने हीट स्ट्रोक वार्ड की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। प्रभारी सचिव ने मेडिसिन आईसीयू का निरीक्षण किया और आईसीयू के सामने बैठे मरीजों के परिजनों के लिए पानी, हवा और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव यहां लगभग आधे घण्टे रुके और विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, हीट स्ट्रोक वार्ड प्रभारी डॉ. हरीश आर्य और डॉ. गौतम लूनिया आदि साथ रहे।

Author