Trending Now

 

बीकानेर, हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खान लोदी ने बताया कि तारीख 15.2.25.वार शनिवार समय सुबह 11.बजे हज 2025मे जाने वाले आजमीन ए हज के लिये दूसरा हज ट्रेनिंग केम्प नौगजा पीर दरगाह मे रखा गया हैं इस सबंध मे आज सोसायटी प्रवकता अनवर अजमेरी बताया कार्यालय मे आवशयक मीटिंग रखी गई. जिस मे विचार विमर्श कर कमेटी के सदस्यों को केम्प सफल हेतु आवश्या क निर्देश दिये इस अवसर पर बुलेशाह. मोहम्मद इक़बाल चौहान. मोहम्मद हुसैन. अंसार अली कोहरी. मोहम्मद इस्माईल गौरी. डॉ. साबिर अली.. क़ासिम अली सैयद. अख्तर अली सैयद. हाकम अली भाटी.. मोहम्मद अली भाटी.अनवर अजमेरी को जिम्मेदारी दी गयी.

Author