Trending Now




बीकानेर,आज उमर फारूक खिदमतगार सोसायटी रामपुरा बीकानेर की तरफ से रामपुरा बस्ती लालगढ़ बीकानेर क्षेत्र के बच्चों के लिए दीन व दुनियावी तालीम हासिल करने पर हौसला अफजाई के लिए दूसरा जश्ने -ए-एजाज़ नामा प्रतिभा सम्मान समारोह रामदेव भवन, मुक्त प्रसाद रोड में आयोजित किया गया ।

इस समारोह में प्रतिभावान छात्रों की सम्मानित किया गया , जिसमें 25 बच्चे जिन्होनें कुरान मुकम्मल किया और 10th स्टैंडर्ड में 10 बच्चों ने 70% से 95% तक अंक हासिल किए,और 12th स्टैंडर्ड में 10 बच्चों ने 70% से 96% अंक हासिल किये एवं तीन बच्चे बीएससी नर्सिंग कर रहे हैं उक्त सभी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के सचिव जनाब हाजी ग़ुलाम हुसैन जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

समारोह को संबोधित करते हुए शहर के गणमान्नय हजरात पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ओर अपने संबोधन ने कहा
कि आज समाज का प्रत्येक बच्चा होनहार है बस उन्हें दिशा देने की जरूरत है अब्दुल मजीद खोखर ने कहा हमें फालतू खर्च कम कर बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करना चाहिए समारोह को संबोधित करते हुए अब्दुल वाहिद प्रिंसिपल नर्सिंग स्कूल पीबीएम अस्पताल ने छात्रों की शिक्षा का महत्व बताते हुए केरियर काउंसलिंग कर उन्हें विस्तार से विभिन्न कोर्सज के बारे में बताया ।

समारोह को मौलाना इस्लामुद्दीन, मौलाना अब्दुल रहमान साहब , संस्था के सदर लाल मोहम्मद , अश्फ़ाक ख़ान , शकील , अनीस , सलमान ,आबिद अली , मोहम्मद हनीफ़ ,रसीद अहमद , सलाम , कुंवर नियाज़ , बुल्ले शाह , अमीन शाह और मोहल्ले के मौजूद लोगों ने संबोधित किया ।

अंत में संस्था के सचिव गुलाम हुसैन द्वारा सभी का आभार प्रकट किया । मंच संचालन जनाब अनवर हुसैन ने किया ।

 

Author