Trending Now




बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एनुअल स्कीम की परीक्षाएं दिनांक 1 मार्च 2024 से प्रारंभ*
दिनांक 24 फरवरी 2024 को कला एवं संकाय विभाग के समस्त प्रभारियों की बैठक में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने संकायाध्यक्ष कला संकाय डॉ अभिलाषा आल्हा का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए परीक्षा कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवम् सभी विभागाध्यक्षों से सहयोग की अपेक्षा की। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के आधार पर स्वयं पाठी छात्राओं की प्रायोगिक कक्षाओं के लिए दिनांक 26 से 29 फरवरी तक की अवधि निर्धारित की गई है ।इस समय अवधि में स्वयं पाठी छात्राएं अपने प्रायोगिक शुल्क की रसीद,महाविद्यालय के ID कार्ड के अभाव में नवीनतम फोटो पहचान पत्र लेकर स्वयं कक्षाओं में सम्मिलित हो सकती हैंl
आवश्यक दिशा निर्देश हेतु वे विभाग के नोटिस बोर्ड से जानकारी प्राप्त करें।
इसी क्रम में दिनांक 1 मार्च से प्रथम वर्ष ड्यू, द्वितीय व तृतीय वर्ष (एनुअल स्कीम)नियमित एवम् स्वयंपाठी छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी प्रारंभ कर दी जाएंगी।
विश्वविद्यालय द्वारा बैच लिस्ट एवं परीक्षकों की सूची जारी कर दी है । विभाग स्तर पर सभी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। समय सारणी एवम् बैच लिस्ट भी शीघ्र ही चस्पा कर दी जायेगी। छात्राएं आवश्यक जानकारी हेतु महाविद्यालय के संबंधित विभाग से संपर्क करें।
बैठक में कला संकायाध्यक्ष डॉ अभिलाषा आल्हा, डॉ इंदिरा गोस्वामी,विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ मोनिका खेत्रपाल, डॉ नीरू गुप्ता, डॉ शशि बिदावत , डॉ अच्छन राठौर ,डॉ रजनी शर्मा ,डॉ रेनू दुर्ग पाल, डॉ असित गोस्वामी एवम् डॉ धनवंती बिश्नोई उपस्थित रहे।

Author