बीकानेर,दिनांक 20/10/2021 को सुनील यादव S/O श्रवण कुमार यादव जाति यादव उम्र 32 वर्ष निवासी 1/142 मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर हाल TCS मरुधर इंजिनियर कॉलेज रायसर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दी कि मरुधर इंजिनियरिंग कोलेज, रायसर NH-11 में SSC द्वारा आयोजित online MTS (गैर तकनिकी) स्टाफ परीक्षा, 2020 पत्र -1 द्वितीय पारी में परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व कॉलेज भवन के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की चैकिंग के दौरान परीक्षार्थी पंकज जांट पुत्र लालाराम जाट निवासी बीदासर जिला चूरु के अंडरवियर के अन्दर blutooth device मिली, उक्त BLUTOOTH DEVICE (अनुचित साधन) परीक्षार्थी पंकज जाट SSC (MTS) की ऑनलाईन परीक्षा में नकल करने हेतु अपने साथ छिपाकर लेकर आया व नकल करने का प्रयास किया। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उम्मेद सिंह सउनि के द्वारा शुरू किया गया।
दौराने अनुसंधान पूर्व में अभियुक्त पंकज जाट पुत्र लालाराम जाट उम्र 21 वर्ष निवासी बीदासर पुलिस थाना बीदासर, जिला चुरु को दिनांक 21.10.2021 को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। आज दिनांक 27.01.2022 को थाना की टीम द्वारा अभियुक्त शेराराम पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी मेघराज की बाङी, वार्ड न. 06 बीदासर पुलिस थाना बीदासर जिला चुरु को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
टीम:
1. जगदीश प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी
2. उम्मेद सिंह सउनि
3. खेमाराम कानि. 2192
4. बलवान कानि. 939