Trending Now




बीकानेर, शिक्षा विभाग के कार्यालयों में तीन साल से एक ही सीट पर बैठे अधिकारी और कार्मिकों को बदला जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पी के गोयल ने एक आदेश जारी कर सभी ब्लॉक, जिला और मंडल स्तर के विभाग के कार्यालयों में कार्यरत ऐसे सभी अधिकारियों और कार्मिकों की सीट 30 अप्रैल तक बदलने के निर्देश दिए है। साथ ही जो सीट अधिकारी और कार्मिक को अलाट की जाए उस पर वो कार्मिक या अधिकारी पिछले तीन साल तक उस सीट पर नहीं रहा हो ये भी ध्यान रखा जाए। इसके अलावा ये भी निर्देश दिए गए हैं की चाहे वो कार्मिक या अधिकारी टुकड़ों में भी तीन साल तक एक सीट पर रहा चुका हो तो उसको भी उस सीट पर वापस नहीं लगाया जाए। कुल मिलाकर सरकार की भावना लगातार तीन साल तक एक ही सीट पर जमे तथा पिछले तीन साल में उस सीट पर नहीं रहने वाले कार्मिक को ही लगाने की है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा ने साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट ताकीद की है कि वर्तमान में तबादलों पर प्रतिबंध हैं इसलिए कार्मिकों के एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में तबादले नहीं किए जाए, केवल संबंधित कार्मिक और अधिकारी की सीट ही बदली जाएं तबादला किसी [ भी स्थिति में नहीं किया जाए।

Author