










बीकानेर। पेटीएम एप्प में समस्या आने पर फोन करना एक उपभोक्ता को भारी पड़ गया। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों मे उसके खाते से लाखों रूपए निकाल लिए गए। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में पटेल नगर निवासी नवनीत पाण्डे ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके खाते से जुड़े पेअीएम में समस्या आयी। जिस पर प्रार्थी ने गूगल पर सर्च कर पेटीएम एप्प के हेल्प डेस्क के नम्बर लिए ओर कॉल किया। कॉल करने पर सामने की और से उसके पंजीकृत नम्बर पुछे गए। परिवादी ने अपने रजिस्टर्ड नम्बर बताए। जिसके बाद षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए 480998 रूपए निकाल लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
