Trending Now




जयपुर भारती शिल्पकला प्रा. लि. जयपुर की ओर से पहली बार महाराणा प्रताप की चेतक सवार भव्य प्रतिमा एल्युमिनियम में बनाई गयी है। यह प्रतिमा 9.6 फिट ऊंची व 500kg वजनी है। यह प्रतिमा पंचधातु व ब्रॉन्ज़ प्रतिमाओ से 40% कम कीमत पर तैयार की गई है, जो क्रेता के लिए काफी सस्ती पड़ती है। महाराणा प्रताप की यह प्रतिमा ढाई माह में मूर्तिकार महावीर भारती व निर्मला कुल्हरी ने तैयार किया है।

एल्युमिनियम की अपने आप में पहली प्रतिमा है।

प्रबंधक उमेश भारती ने सिलिकॉन, कॉपर, आयरन व मैग्नीशियम के मिश्रण से यह अलॉय तैयार करके 20 कारीगरों की टीम के साथ इसको बनाया है। इसके बाद चेतक सवार महाराणा प्रताप जी की 12.6 फिट व 7.6 तथा 6 फिट की वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा एल्युमिनियम में तैयार की जायेगी। मूर्तिकार महावीर भारती व निर्मला कुल्हरी द्वारा पिछले दिनों दुबई अयोध्या, द्वारिका, रतलाम, झालावाड़, होशियारपुर, करौली, सुमेरपुर, पाली, आंणद आदि प्रमुख स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी है।

Author