Trending Now




बीकानेर,शहर की सास्कृतिक गतिशील सस्थान रमक झमक द्वारा शनिवार को सास्कृतिक चर्चा व सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में प्रख्यात मूर्तिकार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास,राजस्थानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी,सीएमएचओ डॉ एम अबरार को राधे ओझा,शिव छंगाणी, प्रेम रतन छंगाणी,श्रीवत्स पाण्डे व डीवाईएसपी मुकेश आचार्य ने माला,श्रीफल, ओपरणा, शाल,साफ़ा व अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। पेंटर भूरमल सोनी व पेंटर धर्मा ने कला युक्त तुलसी पौधा व पेंटिंग भेंट की। वहीं राजाराम स्वर्णकार,कृष्णा आचार्य ने अपनी पुस्तकें सम्मानितों को भेंट की तथा संजय आचार्य वरुण,जुगल पुरोहित,शंकरलाल स्वामी व शिव दाधीच ने अतिथियों के सत्कार में रचनाएं सुनाई। इससे पूर्व लोक गायिका श्रीमती पद्मा व्यास ने स्वागत गीत व मास्टर पिंटू ओझा ने नाक से बांसुरी वादन किया। समारोह में लक्ष्मीनाथ मन्दिर रामलीला कमेटी के गिरिराज जोशी व कैलाश भादाणी ने श्री व्यास के समक्ष कुछ डायलॉग सुनाकर उनसे इस कला को बढ़ावा देने की ओर ध्यान खींचा। समारोह की अध्यक्षता रतना महाराज ने की व प्रेम शिव छंगाणी ने आभार व्यक्त किया।

रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने सम्मानितों का परिचय देते हुवे स्वागत उदबोधन दिया।
अभिनन्दन समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुवे।
अभिनन्दन समारोह में मूर्तिकार व्यास ने कहा कि रमक झमक जैसी सक्रिय नवाचार करने वाली सांस्कतिक संस्था ललित कला के क्षेत्र में आगे आए तो वे भी उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वे ललित कला के क्षेत्र में कला और कलाकार के विकास प्रोत्साहन हेतु कार्य करेंगे।

Author