










बीकानेर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर द्वारा त्यागी वाटिका स्थित स्थानीय संघ सभागार में रक्तदाताओं का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय संघ अध्यक्ष पीके मित्तल, विशिष्ट अतिथि स्थानीय संघ डूंगरगढ़ के सचिव रामकृष्ण पन्निवाल, जैन पीजी कॉलेज बीकानेर के प्रो.कृष्ण कुमार खत्री थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ स्काउटर मांगीलाल सुथार , उपप्रधान केसरी चंद सुथार ने की । कार्यक्रम में संस्था द्वारा आयोजित गत लगातार 11 वर्षों से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम के संचालक रोवर लीडर घनश्याम स्वामी ने आगामी 29 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के बारे में भी जानकारी दी । कार्यक्रम में एनसीसी फर्स्ट बटालियन(आर एन वी) के चंद्रपाल, जैन कॉलेज के विद्यार्थी तथा रक्तदाता एवं उनके परिजन शामिल थे। l
