Trending Now




बीकानेर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला बीकानेर का द्वितीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन हंशा गेस्ट हाउस गंगाशहर बीकानेर में राजेश कुमार चुरा,डॉ.एस. शरथ बाबू (जिला वन संरक्षण अधिकारी) आईएफो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रार्थना से वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ हुआ । तरुण कुमार गौड़ जिला सचिव ने अतिथियों एवं सदस्यों का शाब्दिक स्वागत किया । इस अवसर पर मंच पर जिला उप्रधान ऋषि राज थानवी, बलजीत सिंह बाजवा, केसरीचंद सुथार, सहायक स्टेट कमिश्नर राजेन्द्र जोशी, मोहन लाल सुराणा भाजपा महामंत्री, योगेश गहलोत शहर कांग्रेस जिला महामंत्री, सुनील कुमार बोड़ा आदि उपस्थित रहे तथा बीकानेर जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य 95 सदस्यों ने सहभागिता की। ज्योतिरानी महात्मा सी ओ गाइड ने गत सत्र कोलायत में आयोजित अधिवेशन की कार्यवाही संबंधी अनुपालना का पठन किया तथा जसवंतसिंह राजपुरोहित सी ओ स्काउट ने सत्र 2023-24 वार्षिक उपलब्धियां का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सत्र 2024-25 के वार्षिक कार्यक्रम, लेखों का अंकेक्षण, आय-व्यय, बजट अंकेक्षक की नियुक्ति संबंधी विचार विमर्श कर सभासदों ने अनुमोदन किया । इस अवसर पर भामाशाहों, सेवानिवृत होने वाले स्काउटर गाइडर, राष्ट्रपति अवार्ड के लिये चयनित रोवर रविप्रकाश चाहर, गाइड उपदेश सिद्ध एवं कृष्णा प्रजापत को सम्मानित किया गया । एमओपी में कार्य करने वाले रोवर अर्जुन भाटी शिक्षा निदेशालय ओपन रोवर क्रू बीकानेर एवं इशिता भाटी रेंजर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियां शिक्षा विभाग की प्रमुख सहशैक्षिक गतिविधि है, जिसका सभी शिक्षण संस्थानों में संचालन आवश्यक है। जिला परिषद बीकानेर के अध्यक्ष राजेश कुमार चुरा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि स्काउट गाइड के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ स्काउट गाइड की संख्यात्मक एवं गुणात्मक अभिवृद्धि करे। जिससे संगठन का विकास एवं विस्तार होगा।

वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानी शंकर जोशी उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल तथा सचिव प्रभु दयाल गहलोत ने भौतिक व्यवस्थाएं कर अधिवेशन को सफल बनाया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Author