Trending Now




बीकानेर,शहर के सांखला फाटक पोइंट पर ड्यूटी दे रहे ट्रेफिक हवलदार ने बिना हेलमेट जा रहे स्कूटी सवार को रोककर चालान काटना चाहा तो तैश में आये स्कूटी सवार ने हवलदार के साथ गाली गलौच और धक्का मुक्की कर दी। सरे बाजार हुई इस घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने स्कूटी जब्त कर लेकिन उसका चालक मौके से भाग छूटा। जानकारी के अनुसार ट्रेफिक हवलदार सहीराम सोमवार शाम पांच बजे सांखला फाटक पोइंट पर ड्यूटी कर रहा था। तभी नोखा निवासी रामस्वरूप पुत्र गणपतराम बिश्नोई स्कूटी लेकर आया, उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हवलदार ने उसका चालान बनाने लगा। हवलदार ने आरोपी रामस्वरूप से लाइसेंस व गाड़ी के कागजात मांगे जो उसके पास नहीं थे। इस पर वह चालान बनाने लगा तो स्कूटी चालक रामस्वरूप तैश में आ गया और हवलदार से धक्का-मुक्की करने लगा। उसने हवलदार के पास रखी चालान बुक को फाड़ दिया। हवलदार ने घटना की जानकारी कोटगेट पुलिस और यातायात थाने में दी तो वह वहां से भाग गया। इस संबंध में हवलदार की ओर से कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

बेकाबू रफ्तार में जा रहे ट्रेलर ने वृद्ध का पैर कुचला
दो दिन पहले ही हुई वारदात का मुकदमा दर्ज
बीकानेर। गंगाशहर इलाके में नोखा रोड़ पर हुए हादसे में बेकाबू रफ्तार में जा रहे ट्रेलर ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। ट्रेलर का एक पहिया उसके पैर के ऊपर से गुजर गया। उसे गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में घायल व्यक्ति के बेटे शिवा बस्ती निवासी रणजीत दास ने ट्रेलर चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 18 मार्च की सुबह आठ बजे उसके पिता सुनील दास घर से कोई काम के लिए निकले थे। वह नोखा की तरफ जा रहे थे। तभी मुख्य सड़क पार करते समय ट्रेलर चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर पड़े। तभी ट्रेलर का एक पहिया उनके एक पैर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Author