Trending Now

­

बीकानेर,राजस्थान स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 25.3.2025 को बाड़मेर में एक विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। बीकानेर में आयोजित जिला स्तरीय स्थानीय कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम मे सत्र 2023-24 की तीन लाभार्थी छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत टीवीएस स्कूटी वितरित की गई। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर इस योजना का बीकानेर संभाग का नोडल महाविद्यालय है । समारोह में मुख्य अतिथि  जेठानंद व्यास, विशिष्ट अतिथि विमला ढूकवाल, अतिरिक्त आयुक्त जसवंत सिंह, महिला अधिकारिता विभाग की अधिकारी अनुराधा सक्सेना तथा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ द्वारा लाभार्थी छात्राओं को प्रतीकात्मक चाबी तथा हेलमेट दिए गए । नोडल महाविद्यालय की प्रोफेसर सुनीता गहलोत तथा डॉक्टर रिचा मेहता की उपस्थिति में प्रतिभावान छात्राओ को लाभ प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉक्टर अभिलाषा आल्हा ने लाभार्थी छात्राओं को शुभाशीष दिया।

Author