Trending Now












बीकानेर,क़स्बे के महात्मा गाँधी अंग्रेज़ी माध्यम सरकारी विधालय कु मो लूनकरणसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान संगोष्ठी व विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें एम जी जी एस परिवार के बच्चों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों चार्ट , मॉडल व वर्किंग मॉडल बनाये।प्रधानाचार्य ताराचंद भूँवाल ने बताया भी विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में छात्रा पलक व गुंजन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। विज्ञान मेले में भाग लेने वाले बच्चों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया ।सीनियर वर्ग ( 6-8) वर्किंग मॉडल बनाये , उन में से प्रथम स्थान अभिषेक स्वामी , आयुष , द्वितीय स्थान योगिता शर्मा , तृतीय स्थान हर्षिता ने प्राप्त किया जूनियर वर्ग (3-5) में वर्किंग मॉडल व चार्ट बनाये , उन में से प्रथम योगेश कुमार , द्वितीय रेन्सी स्वामी व तृतीय स्थान शैलेंद्र कुमार ने हासिल किया | सब जूनियर (1-2)वर्ग में चार्ट बनाये उन में से संजू प्रथम,द्वितीय स्थान लक्ष्मी , प्राण व तृतीय स्थान पल्लवी , अर्शप्रीत ने हासिल किया । निर्णायक समिति में दिनेश गौड , रमनदीप , प्रदीप पूरी ,मनु आर्य,मीनल चौधरी ,अनिला मीना रहे । कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी स्वामी व नंदलाल प्रजापत रहे ।कार्यक्रम में अभिवावकों ने भाग लिया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।

Author