Trending Now




बीकानेर,डागा मोहल्ला स्थित चैलेंज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में गुरुवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अनेक विद्यार्थियों व गणमान्य लोगों ने देखा तथा विद्याथि्र्ायों की ओर से बनाए गए मॉडल के संचालन व उपयोगिता की जानकारी ली।
शाला प्रधान सुनयना पुरोहित ने बताया कि स्कूल के कक्षा एक से सीनियर सैकेण्डरी तक के बालक-बालिकाओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में उर्जा के विभिन्न वैकल्पिक मॉडल, पवन चक्की, सौलर उर्जा प्लांट, दिल व फैफड़ों कि मानव शरीर को जीवित रखने में भूमिका आदि का प्रदर्शन किया। करीब 100 से अधिक मॉडलों की प्रदर्शनी को चैलेंस के साथ अन्य स्कूलों के बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने देखा तथा सराहा। स्कूल व्यवस्थापक संजय बिस्सा ने संस्थान की गतिविधियों व विज्ञान मॉडल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का परिचय करवाया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।

Author