Trending Now




बीकानेर, देश भर में पहली बार ग्रामीणों के लिए होने वाले खेलों के महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल’ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह अब चरम पर है। एक ओर जहां गांव गांव में सभी छह खेलों का पूर्वाभ्यास जारी है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खेलों के लिए टीमों का गठन, खेल मैदानों का चिन्हीकरण, रेफरी और स्कोरर की नियुक्ति आदि कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वहीं इन खेलों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी इनका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंशु भारती शर्मा ने ‘स्वागत करां म्हैं गांवां में पधारो आज’ गीत के माध्यम से ग्रामीणों को आमंत्रित किया है। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) श्री अनिल बोड़ा और श्रीमती राजभारती शर्मा द्वारा लिखा गया है। इसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पसंद किया जा रहा है।

Author