
बीकानेर, स्कूलों में शीतकालीन समय आठ नवम्बर से लागू होगा। सोमवार से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक स्कूल चलेंगे। पहले 30 सितंबर तक ग्रीष्मकालीन समय था। एक अक्टूबर से समय परिवर्तन होना था, लेकिन बाद में मौसम की परिस्थतियों को देखते हुए विभाग से 15 अक्टूबर तक समय परिवर्तन आदेश को स्थगित कर दिया था। विभाग ने दीपावली के बाद आठ नवंबर से स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए थे। सोमवार से स्कूलों में रौनक लौटेगी।