












बीकानेर, राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचना केन्द्र में आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हुआ। अंतिम दिन राजकीय फोर्ट सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों ने इसका अवलोकन किया। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डाॅ. हरि शंकर आचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी में 70 स्टैंडीज के माध्यम से दो सौ से अधिक चित्रों का प्रदर्शन किया गया। इनमें प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों, विभागों द्वारा किए गए नवाचारों का संकलन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को जिला विकास पुस्तिका का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 16 से 18 दिसम्बर तक विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पहले दिन यह प्रदर्शनी लूणकरणसर में आयोजित की गई। अंतिम दो दिन इसे सूचना केन्द्र में आमजन के अवलोकनार्थ रखा गया।
