Trending Now












स्कूल ऑफ लॉ के डायरेक्टर प्रोफेसर एस.के.अग्रवाल ने आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि आज संविधान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संविधान पार्क में कुलपति महोदय प्रोफेसर वीके सिंह द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन समस्त संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के बीच किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रोफेसर एस. के. अग्रवाल ने कहा कि हमें हमारे संविधान में वर्णित प्रस्तावना और कर्तव्यों का हमारे दैनिक जीवन में पालन करना चाहिए। संविधान पार्क में प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के पश्चात स्कूल ऑफ लॉ में अन्य गतिविधियों का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सीमा जैन, डॉ.कप्तान चंद के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रमों की श्रंखला में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों को संविधान सम्मत जीवन जीने का आह्वान किया। कुलसचिव यशपाल आहूजा ने विद्यार्थियों के साथ संविधान के संदर्भ में सारगर्भित संवाद किया। तत्पश्चात व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ. बबीता जैन ने “भारतीय संविधान परिदृश्य एवं चुनौतियां” विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य भरत जाजड़ा ने किया। व्याख्यान के पश्चात “संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य” विषय पर विद्यार्थियों की लिखित प्रश्रोत्तरी का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान पर दो विधार्थी पियूष शर्मा व देवल कुमारी द्वितीय स्थान पर तमन्ना पूरीऔर तृतीय स्थान पर मोहित पारीक रहे। प्रतियोगिता में कुल 56 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। संविधान दिवस पर स्कूल ऑफ लॉ में विशेष गतिविधियों के साथ मनाने में संकाय सदस्यों उपासना शर्मा,धीरज शर्मा, राहुल यादव, गणेश सुथार, मोनिका पवार, वर्षा पवार, मेहा, राहुल यादव,किरण पूनिया,गर्विता पाल आदि का विशेष योगदान रहा।

Author